पटना : राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान को लेकर महागठबंधन में चल रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दी है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कोई क्या बोल रहा है, यह तो वही लोग बता सकते हैं। वह उनके खिलाफ बयानबाजी करने वालों की बातों का नोटिस नहीं लेते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि यह उनके (राजद) दल का आंतरिक मामला है। उन्हें सोचना चाहिए कि उनके नेता क्या बोल रहे हैं? उन्होंने मीडिया के लोगों से सुधाकर सिंह का नाम लिए बिना कहा कि राजद को सोचना होगा। ऐसे लोगों के बयान पर मैं कोई नोटिस नहीं लेता। हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं और अगर उनके दल का कोई नेता कुछ बोलता है तो उस पर उन्हें सोचना चाहिए। जब सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं तो किसी भी पार्टी में इंटरनली जब कोई बोलता है तो पार्टी वाले ही ना उसको देखेंगे। इन सब बातों का कोई बहुत मतलब नहीं है, इसका कोई अर्थ नहीं है। झूठ-मुठ का खाली प्रचार हो जाता है। इसीलिए ना सबको मौका मिलता है। हम तो आप सब लोगों का अभिनंदन ही न करते हैं। बता दें कि सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को शिखंडी कहा था। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार तो सिर्फ दो महीने के लिए मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन अभी तक तेजस्वी को गद्दी नहीं सौंपी है।