पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा की शुरुआत पांच जनवरी को वैशाली से होगी। नीतीश कुमार ने बुधवार को खुद इसकी घोषणा की।पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 जनवरी से समाज सुधार यात्रा की शुरुआत लोकतंत्र की जननी वैशाली से होने वाली है। इसमें विकास योजनाओं के साथ ही शराबबंदी पर चर्चा की जाएगी। वहीं लालू यादव के खिलाफ सीबीआई पांच फिर से शुरू होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि समझ लीजिए हम लोग साथ आ गए इसीलिए यह जांच हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा किे देख लीजिए ये क्या हो रहा है? मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू जी हों या हम लोग, सबका जीवन खुली किताब है। इसलिए उनको जितनी बार जांच करनी है, कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता। अपनी समाज सुधार यात्रा को लेकर कहा कि कल से परसों तक रुट तक कर लिया जाएगा कि उनकी यात्रा किन-किन जिलों से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान वो उन जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह वहां की जनता से यह फीडबैक भी लेंगे की उनकी नजर में सरकार कैसी चल रही है और उन्हें क्या कुछ कठनाई हो रही है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके साथ ही पीएम मोदी की नमामि गंगा योजना को लेकर आयोजित विशेष बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल होने की खबर पर कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है। इससे पहले की बैठक में उस समय के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शामिल हुए थे और इस बार उन्होने वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शामिल होने के लिए कहा है। इसमें गंगा की गाद समेत अन्य मुद्दों को उठाया जाएगा। कुछ लोग इसे बेवजह उनके शामिल नहीं होने को लेकर मुद्दा बना रहे हैं। वहीं कोरोना के बढते प्रभाव के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे देशों के साथ ही भारत और बिहार में नये मामले आ रहें हैं। गया में बड़ी संख्या में आए विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसलिए हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है।