महेश कुमार सिन्हा
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यदि कोई अकेले में बात करना चाहे तो यह बहुत ही मुश्किल है। क्योंकि कुछ लोग उन्हें कभी अकेला छोड़ते ही नहीं हैं। इनमें कुछ खास मंत्री होते हैं या अधिकारी जिनसे वे हमेशा घिरे रहते हैं। ऐसे में कोई सामान्य व्यक्ति क्या, उनकी पार्टी के ही कुछ नेता उनसे अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं। जदयू के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने मौका मिलते ही इसी आशय का अपना उदगार व्यक्त कर दिया। जदयू कार्यालय में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता अपनी बातों को सही तरीके से मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ऐसे में जरुरी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पार्टी नेताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलें और उनकी बातें सुने। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कई बार देखा गया है कि पार्टी के नेता मुख्यमंत्री से अपनी बात कहना चाहते हैं, लेकिन किसी न किसी की मौजूदगी के कारण वे अपनी पूरी बात नीतीश कुमार के सामने नहीं रख पाते। मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसी विषय पर बात की है और उनसे आग्रह किया कि वे पार्टी नेताओं से व्यक्तिगत रूप से अकेले में मिलने के लिए समय दें, ताकि पार्टी के अंदर चल रही सारी बातें उन तक पहुंचे और जो भी नाराजगी हो, उसे दूर किया जा सके। उन्होंने इस दौरान खुद माना कि कई बार वे अपनी पूरी बात मुख्यमंत्री से नहीं कर पाए, क्योंकि ये बातें सिर्फ अकेले में ही हो सकती थी। यह समस्या दूसरे नेताओं के साथ भी हुई है। वहीं, बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है और यह कहा है कि वे नियमित रूप से पार्टी दफ्तर आया करेंगे। साथ ही उनकी कोशिश होगी कि जिस किसी नेता को उनसे अकेले में कुछ बात करनी है तो वह उनसे मिल सके। उपेंद्र कुशवाहा ने इसे पारिवारिक मामले की तरह बताया। वहीं भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेरे बारे में गलत अफवाह उड़ायी जाती है। उन्होंने साफ कह दिया कि मर जाएंगे लेकिन भाजपा में कभी नहीं जाएंगे। वहीं, मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाराजगी पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की उनकी कभी कोई इच्छा नहीं रही।
लेखक : न्यूजवाणी के बिहार के प्रधान संपादक हैं और यूएनआई के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं