महेश कुमार सिन्हा
पटना। बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि अब आईजी के घर में भी चोरी होने लगी है। होमगार्ड के आईजी विकास वैभव के बेडरुम से उनकी सरकारी पिस्टल और 25 गोलियां चोरी हो गयी। यह घटना गुरुवार को राजधानी के अनीसाबाद पुलिस कालोनी स्थित वैभव के निजी आवास में घटी। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि जब पुलिस के आईजी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी का घर सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा? राज्य में चोरी, डकैती , हत्या, अपहरण, बैंक लूट और एटीएम काटने आदि घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पर सरकार आपराध की इन घटनाओं पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहीहै। इस बाबत बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद 100 दिनों के अंदर ही हत्या, डकैती और लूट आदि आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। नयी सरकार बनने के बाद अगस्त से अब तक 257 लोगों की हत्या हुई। इस दौरान चोरी,डकैती,लूट और अपहरण की पांच हजार से भी अधिक घटनाएं हुई हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि राजधानी पटना में ही 17 करोड़ रुपये से अधिक का सोना लूटा जा चुका है। जबकि पिछले 17 साल से गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। उन्होंने कहा कि कई आपराधिक घटनायें थानों में दर्ज नहीं होती हैं, फिर भी अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि साढ़े तीन लाख से अधिक मामले अनुसंधान के लिये पुलिस के स्तर पर लंबित है। वह भी तब जब मुख्यमंत्री ने तीन महीने मे अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया है। विरोधी दल के नेता सिन्हा ने आरोप लगाया है कि राज्य में ईमानदार पदाधिकारियों की उपेक्षा ओर भ्रष्ट पदाधिकारियों को संरक्षण दिये जाने के कारण बिहार की स्थिति दयनीय हो रही है।
लेखक : न्यूजवाणी के बिहार के प्रधान संपादक हैं और यूएनआई के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं