पटना : बिहार मे विमान खरीद को लेकर ठगरमायी राजनीति के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील कुमार मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि सुशील मोदी के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पहले सुशील मोदी ही बोलते थे कि नया विमान खरीदना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नया विमान तो सबके हित में है। उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता है, ये लोग कब क्या बोलते रहते हैं। पहले यही लोग साथ में थे तो सरकार का अपना विमान होने की जरूरत बताते थे और आज जब उनकी सरकार ने विमान खरीदने का फैसला कर लिया है तो अजीब तरह का बयान दे रहे हैं। पर इन लोगों के बयान से उन्हें किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता। हमको तो आश्चर्य लगता है कि कोई कुछ तो कोई कुछ बोलता है। जरा पूछ लीजिएगा कि ये लोग पहले क्या बोलते थे? सुशील मोदी पहले बोलते थे कि नया विमान खरीदना चाहिए।