पटना : नीतीश सरकार के प्लेन और हेलिकॉप्टर खरीदने के फैसले से सूबे की सियासत गर्मा गई है। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी के दवाब में आकर जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर के पीछे के कई राज भी खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2024 की चुनावी तैयारी में जुटे हैं। वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं और इसीलिए वे जेट प्लेन खरीद रहे हैं ताकि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद इससे घूम सकें। मोदी ने कहा कि अन्य राज्यों की सरकार जेट प्लेन या हेलिकॉप्टर नहीं खरीदती है बल्कि लीज पर लेती है। लेकिन नीतीश कुमार करोड़ों रूपये खर्च कर प्लेन खरीदेंगे और फिर इसे मेंटेन करने में रूपये खर्च करेंगे। वहीं पीएम मोदी की बैठकों से नीतीश की दूरी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा को धोखा दिया है। इसके बाद वे नरेंद्र मोदी से आंख नहीं मिला पा रहे हैं। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि मैं किस मुंह से मैं पीएम मोदी का सामना करूं, लेकिन वे कब तक बचेंगे? एक न एक दिन उन्हें मोदी से आंख मिलाना ही पड़ेगा। जब प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर आएंगे तो उनके स्वागत के लिए नीतीश को जाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए शराबबंदी, अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है। उन्हें अपने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि वे मात्र 23 साल की उम्र में बिना किसी व्यवसाय या नौकरी के दिल्ली में 30 करोड़ रुपये की कीमत वाले मकान के मालिक कैसे बन गए? मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी का डी-1088 नंबर का तीन मंजिला करोड़ों का मकान उन्होंने एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिये मात्र 4 लाख रुपये में कैसे हासिल कर लिया? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार न केवल तेजस्वी यादव को संरक्षण दे रहे हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व सौंपने की घोषणा कर चुके हैं। यह भ्रष्टचार से समझौता नहीं तो क्या है?