पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोलकाता में होने वाली नमामि गंगे परियोजना से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को होने वाली इस बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई अन्य राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले गुरूवार को कोलकाता रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर की खरीददारी पर हो रही सियासत पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नमामी गंगे को लेकर कोलकाता में हो रही बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। जिन राज्यों में गंगा नदी बहती है उन राज्यों के मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। जेट और हेलीकॉप्टर को लेकर भाजपा के द्वारा हमले पर उन्होंने कहा कि बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जहां खुद का ना तो प्लेन है और ना ही हेलीकॉप्टर। इससे पहले जिस प्लेन और हेलिकॉप्टर का उपयोग बिहार सरकार करती थी वो लीज पर था। अब बिहार सरकार का अपना प्लेन और हेलीकॉप्टर होगा तो इसमें भाजपा को क्या आपत्ति है? गुजरात में जब खरीदा जा रहा था तो ये लोग क्यों नहीं बोल रहे थे? उन्होंने कहा कि जो हाय तौबा मचा रहे हैं, वही लोग खरीदारी की बात कर रहे थे, अब हो रही है खरीदारी तो परेशानी क्यों है? बता दें कि कोलकाता में 30 दिसंबर को नमामि गंगे परियोजना को लेकर कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हो रहे हैं। उनकी जगह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल होने गये हैं। इस दौरान गंगा नदी की साफ-सफाई को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में अपनी बात रखेंगे। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार तेजस्वी की मुलाकात पीएम मोदी से होगी।