पटना : बिहार में निवेश को लेकर बेहतर माहौल है। यही नहीं यहां बेहतर कनेक्टिविटी और स्किल्ड मैनपावर भी उपलब्ध है। शनिवार को ये बातें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहीं। वे अपने आवास में वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल से मुलाकात के बाद बोल रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल से बिहार में उद्योग और निवेश को लेकर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई है। वे बिहार में इंडस्ट्री लगाने को तैयार हैं। बिहार की इंडस्ट्री फ्रेंडली नीति देश में सबसे अच्छी है।