नयी दिल्ली । बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार शाम दिल्ली से सिंगापुर के लिये रवाना हो गये।तेजस्वी के साथ उनके भाई और राज्य के मंत्री तेज प्रताप यादव भी सिंगापुर गये हैं। सिंगापुर में उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पांच दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट होना है। इसे लेकर लालू यादव अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा सांसद पुत्री मीसा भारती के साथ 25 नवंबर को ही सिंगापुर पहुंच चुके हैं।