पटना : बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने से पहले ही उनका विरोध शुरू हो गया है। वह 12 मई को पटना आ रहे हैं। बिहार दौरे पर आ रहे धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में राजद खुलकर सामने आ गई है। अब बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने चेतावनी दी है कि बाबा बागेश्वर का हश्र वैसा ही होगा जैसा लाल कृष्ण आडवाणी का हुआ था। उन्होंने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी को लालू यादव ने जेल में भेजा था। अब तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर को जेल भिजवायेंगे। सबसे पहले लालू-राबड़ी के बड़े पुत्र और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम नहीं होने देने का ऐलान किया था। उसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि धीरेन्द्र शास्त्री की जगह जेल में हैं। उल्लेखनीय है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के पटना के नौबतपुर में दरबार लगाएंगे। इसके पहले उनके दरबार के लिए पटना के गांधी मैदान को देने से राज्य सरकार ने मना कर दिया था। अब नौबतपुर में लगने वाले दरबार को लेकर राजद की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किशनगंज में मीडिया से बात करते हुए बाबा बागेश्वर को अपने हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री को ये जान लेना चाहिए कि राम यात्रा निकालने वाले लालकृष्ण आडवाणी का बिहार में क्या हाल हुआ था। धीरेन्द्र शास्त्री ने अगर बिहार में नफरत फैलाया तो जैसे आडवाणी जेल गये थे, वैसे ही धीरेन्द्र शास्त्री भी जेल जाएंगे। उन्होंने बाबा को पाखंडी करार देते हुए कहा कि यहां उन्माद फैलाने आएंगे तो जेल जाएंगे। मंत्री ने यह भी कहा कि अगर लाल कृष्ण आडवाणी जेल जा सकते हैं तो फिर बाबा बागेश्वर भी जा सकते हैं। मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि बाबा बागेश्वर ढोंगी है। उनके पास कोई तिलिस्म या चमत्कार नहीं है। ये लोग धर्म के नाम पर व्यापार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ऐसे लोगों को सबक सिखा देगी। यदि कुछ भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो तेजस्वी यादव की सरकार उनको बकसने वाली नहीं है। इस बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बाबा बागेश्वर पर शिक्षा मंत्री के बयान पर कहा कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और शिक्षा मंत्री को इलाज की आवश्यकता है।