बेगूसराय. बेगूसराय में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को भी बेखौफ बदमाशों ने बखरी में एक महादलित युवती की गला रेतकर हत्या कर दी. परिजन एवं ग्रामीण दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की गहन छानबीन में जुट गई है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद पंचायत स्थित सादिकपुर मुसहरी गांव की है. मृतक युवती स्थानीय निवासी नंदकिशोर सदा की पुत्री लाली कुमारी है.

घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि शादीशुदा लाली कुमारी पति से अलग होने के बाद अपने मायके में रह रही थी. रविवार की शाम उसे कांवरिया बनकर सिमरिया गंगा धाम से बाबा हरिगिरी धाम जाना था. इसके लिए रविवार को अगले सुबह करीब तीन बजे उठकर वह गांव में फूल तोड़ने चली गई तथा वहां से लौटने पर शौच के लिए खेत गई थी. सुबह में जब ग्रामीण बहियार गए तो गाछी में शव देखकर हड़कंप मच गया. शव मिलने का हल्ला होते ही मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए तथा पुलिस को भी सूचना दी गई.
परिजन का कहना है कि बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया है, वहीं गांव में भी आक्रोश और दहशत का माहौल है. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. बताया जा रहा है कि लाली की दो शादी नाबालिग उम्र में ही कर दी गई थी, पहली शादी अलौली एवं दूसरी शादी लखीसराय में हुई थी. लेकिन दोनों पति से उसका झगड़ा हो गया, जिसके कारण बीते कई वर्षों से ससुराल के बदले मायके में ही रह रही थी.