पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी राजद विधायक सुधाकर सिंह के विवादित बयान से असहज हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो कोई भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा, वह भाजपा का एजेंट माना जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि एक बात स्पष्ट हो जानी चाहिये, महागठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं। नीतीश कुमार के खिलाफ अगर कोई टिप्पणी करता है तो ये साफ है कि वह भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिये। तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में राजद का अधिवेशन हुआ था, उसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि महागठबंधन या उसके नेतृत्व पर लालू जी या मेरे अलावा कोई टिप्पणी नहीं करेगा। इसके बावजूद अगर किसी ने नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी की है तो उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के संज्ञान में लाया गया है। लालू यादव बीमार होते हुए भी गंभीरता से इस चीज को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद नेतृत्व सुधाकर सिंह की बयानबाजी को गंभीरता से देख रहा है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा डरी हुई है। भाजपा के बड़े मोहरे हैं और वह क्या-क्या कर सकती है ये सबको पता है। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह के मामले में कहा है कि हम सब मिलकर सरकार चला रहे हैं। ऐसे में अगर किसी दल के अंदर कोई बोलता है तो उस दल के लोग ही इसपर बोलेंगे। मैं ऐसे बयानों का नोटिस नहीं लेता हूं। जिस दल के हैं, उसी दल के लोग देखेंगे इस पर फैसला लेंगे।