पटना । भारत- नेपाल सीमा पर गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन महिला के बारे में केंद्रीय और राज्य की विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच में हर दिन नये खुलासे हो रहे है। सूत्रों की माने तो जांच एजंसियां उसके पिछले कई सालों की गतिविधियों को खंगाल रही है जिसमें भारत में वह कहां- कहां कितनी बार और किस वजहों से गयी, साथ ही नेपाल कितनी बार गयी और किन- किन लोगो से मिली थी। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि 2015 से अब तक गिरफ्तार महिला की भारत में क्या गतिविधि रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला का मोबाइल व सिम कार्ड फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि महिला का भारत आने का उद्देश्य क्या था। इससे पहले मोबाइल से कितनी बार बातचीत की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कई सवालों से पर्दा उठ सकता है। महिला का पासपोर्ट और यहां उसके फ्लाईट के टिकट में अलग- अलग नाम था. महिला के पास बरामद दस्तावेज में दो अलग- अलग नाम के होने का उद्देश्य क्या था, इसकी भी जांच की जा रही है। मालूम हो कि पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन महिला को एक नवम्बर को भारत- नेपाल सीमा पर गलगलिया के पास अवैध रूप से जाने के क्रम में पकड़ा गया था। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में लिया था।