पटना : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम छपरा में हुई जहरीली शराबकांड की जांच के लिए मंगलवार को पटना पहुंची। यहां से टीम छपरा चली गयी। एनएचआरसी की टीम के बिहार पहुंचते ही राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी भड़क गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में यह मानवाधिकार आयोग नहीं जाता, यहां किस लिये आया है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग की टीम किस मकसद से बिहार आई है, सरकार इसे समझ नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि शराब मामले में यहां आना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। वे शराब मामले में क्या पता लगाने आ रहे हैं यह समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि छपरा शराब कांड से मानवाधिकार कैसे जुड़ता है। इससे पहले कई प्रदेशों में जहरीली शराब से मौत हुई है। आज तक मानवाधिकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने कहा कि गुजरात मोरबी पुल टूटने से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। वहां मानवाधिकार आयोग क्यों नहीं गया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेश बिहार में शराब भिजवाते हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बिहार शराब आ रही है। भाजपा सरकार वाले राज्य माफियाओं को संरक्षण देते हैं। शराब पीने से रोकने के बजाए भाजपा इस पर सियासत कर रही है।