पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में कटिहार जिले की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका समूह से एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ गई हैं। 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन हो गया है। जीविका के माध्यम से महिलाएं सशक्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जीविका दीदियों की तरक्की हो। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने अनुभवों को सभी के समक्ष रखा। जीविका दीदियों ने जीविका समूह से जुड़ने के बाद अपने परिवार के जीवन स्तर में हो रहे बदलाव के बारे में बताया तथा आगे बढ़ने की अपनी आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को साझा किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तथा राज्य वे वरीय अधिकारियों ने भी मंच साझा किया।