पटना : बिहार सरकार की एक गाडी लोगों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है। यह कार निदेशक, स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, बिहार सरकार का है और पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बीएसएनएल परिसर में खडा है। इसे देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल, पटना के संचार सदन परिसर में पिछले एक सप्ताह से मारूति स्विफ्ट डिजायर बीआर01डीयू 8718 खडी है। इस गाडी पर निदेशक, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, बिहार सरकार का बोर्ड लगा हुआ है। गाडी के आगे और पीछे बिहार सरकार का स्टीकर भी चस्पा किया हुआ है। लेकिन इसे कोई ले नही जा रहा है। ऐसे में यहां आने जाने वाले लोग गाडी को गौर से देखते हैं और चर्चा भी करते हैं कि निदेशक महोदय ने यहां गाडी खडा कराकर कहीं चले गये हैं। जबकि नियमानुसार इसे सचिवालय के किसी गलियारे में खडा रहना चाहिये था। लेकिन ऐसा नही हुआ। वहीं, स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के निदेशक के संबंध में पूछे जाने पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उच्चशिक्षा निदेशक का पद तो विभाग में है, लेकिन ऐसा कोई पद शिक्षा विभाग में नही है। ऐसे में अब यह आशंका जाहिर की जाने लगी है कि कहीं कोई शराब का धंधेबाज यह तकनीक अपनाकर कोई खेल तो नहीं कर रहा है? बहरहाल, यह मामला अबूझ पहेली की भांति चर्चा का विषय बना हुआ है और गाड़ी धूल फांक रही है।