नयी दिल्ली : कांग्रेस, लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर आगामी मंगलवार और बुधवार को देश के 35 शहरों में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, डेमोक्रेसी डिसक्वालीफाइड शीर्षक वाली इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेता अडाणी समूह से जुड़ी वास्तविकता तथा ललित मोदी और नीरव मोदी को मोदी सरकार द्वारा क्लीनचिट दिए जाने जैसे विषयों को उजागर करेंगे।