शिमला : शिमला में सप्ताहांत में होटल 90 प्रतिशत तक भर चुक हैं, क्योंकि भारी संख्या में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए यहां पहुंचे हैं। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि यहां होटल व्यवसाय शनिवार को अच्छा रहता है, वहीं अन्य दिनों में आंकड़ा अभी पिछले रिकॉर्ड तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार के पर्यटन निगम के सभी होटल भी पर्यटकों से भरे हुए हैं। शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। शुक्रवार को वीकेंड का मजा लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य मैदानी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचे। यहां ज्यादातर पर्यटक दस्तक से समूहों में रुके हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के शहर में प्रवेश करने के साथ, यहां लगभग सभी पार्किंग स्थल भरे हुए हैं। सर्कुलर रोड की बहुमंजिला पार्किंग शनिवार शाम पांच बजे खचाखच भर गई। इसके बाद पर्यटकों ने लिफ्ट पार्किंग के बाहर मेट्रोपोल पार्किंग और ट्रिपल एच पार्किंग के सामने अपने वाहन खड़े कर दिए।