पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का सपना पाले जदयू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उनका स्वागत पीएम मोदी स्टाईल में किया। जदयू कार्यालय पहुंचने पर नीतीश कुमार की गाड़ी पर जदयू कार्यकर्ताओं ने ‘गुलाब की पंखुड़ियों’ की बारिश की। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जदयू कार्यालय पहुंचे थे। जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश का काफिला प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा, जदयू के कार्यकर्ता गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने लगे।नीतीश की गाड़ी के ऊपर सिर्फ गुलाब की पंखुडियां ही नजर आ रही थी। स्वागत से गदगद नीतीश कुमार गाड़ी में मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे। वैसे, हाल के महीनों में यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू दफ्तर पहुंचने पर इस तरह से स्वागत किया गया हो। अमूमन हर महीने वे पार्टी कार्यालय जाते हैं, लेकिन कभी भी इस तरह से स्वागत नहीं किया जाता था। आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी। जैसे ही वे जदयू कार्यालय पहुंचे गुलाब की पंखुड़ियों से उनका स्वागत किया जाने लगा। उनकी गाड़ी के ऊपर सिर्फ गुलाब की पंखुड़ियां ही दिख रही थी। इस दौरान कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे” देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो…………..।