रांची : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पूछा है कि कहीं ये जांच की आंच से बचने का उपाय तो नहीं है। बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि केजरीवाल जी आज हेमंत जी से मिल रहे हैं। संयोग है कि शराब घोटाले में केजरीवाल के पूर्व उप मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं। उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया है। झारखंड में भी शराब घोटाले की परतें खुल रही हैं। इसकी जांच आगे बढ़ रही है। मुझे तो संदेह है कि कहीं राजनीतिक चर्चा का बहाना बनाकर जांच की आंच से बचने का उपाय तो नहीं खोजा जा रहा।