Wednesday, September 27, 2023

Latest Posts

रांची में 24 को अंतरराष्ट्रीय मुशायरा, जुटेंगे देश-विदेश के कवि-शायर

रांची : कहते हैं कि उर्दू प्यार की भाषा है। और इसकी शायरी मोहब्बतों से लबरेज़ होती है। रांची में ऐसी ही एक महफिल 24 जून की शाम सजने जा रही है। बज्म-ए-कहकशां के बैनर तले एक अंतरराष्ट्रीय मुशायरा, मौलाना आज़ाद सभागार, अंजुमन प्लाजा, एमजी रोड में आयोजित होगा। जिसमें देश- विदेश के कवि-शायर शामिल होंगे। मुशायरा के संयोजक लेखक-पत्रकार शहरोज क़मर ने बताया है कि वरिष्ठ सूफ़ी-शायर मौलाना गुफरान अशरफी की अध्यक्षता में मुशायरा की शमा 24 जून की शाम 7 बजे रौशन होगी। जिसमें दिल्ली से माजिद देवबंदी, अना देहलवी और सरफराज़ अहमद फ़राज़, जलील निज़ामी (क़तर), अनवर कमाल अनवर (बहरैन), फूल मोहम्मद नेपाली, फैयाजी फ़ैज़ (नेपाल), मुजाविर मालेगांव, कोलकाता से रिहाना नवाब, रौनक़ अफ़रोज़ व शहनाज़ रहमत, सरवर साजिद (अलीगढ़), कामरान गनी सबा (मुजफ्फरपुर), मोईन गिरिडीही, दर्द दानापुरी (पटना), अख़्तर इमाम अंजुम (सासाराम), पलामू से अमीन रहबर व शमीम रिज़वी, आफताब अंजुम (गुमला), परवेज़ रहमानी (लोहरदगा), ज़ैन रामिश (हजारीबाग), गया से इरफ़ान मानपुरी, एजाज़ मानपुरी, सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र व सुमन कुमार सुमन, शोभा किरण (जमशेदपुर), शब्बीर हसन शब्बीर (औरंगाबाद), इम्तियाज़ दानिश (झरिया), इक़बाल हुसैन (धनबाद) के अलावा रांची के अज़फर जमील और दिलशाद नज़मी शरीक होंगे। महफ़िल को दरगाह हज़रत निज़ाम उद्दीन औलिया के सज्जादा नशीं हज़रत पीर ख्वाजा फ़रीद अहमद निज़ामी की सरपरस्ती (संरक्षण) हासिल होगी। वहीं ग़ालिब अकादमी, दिल्ली के सचिव अकील अहमद बतौर ख़ास मेहमान मौजूद रहेंगे। सह संयोजक कुद्रतुल्लाह कुदरत और फैज़ दरवेश ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्दू दैनिक कौमी तंजीम के संपादक एसएम अशरफ फरीद होंगे तो सान्निध्य सोशल एक्टिविस्ट शफी अहमद अशरफी का होगा। जलेस सचिव एमजेड खान के साथ संचालन खालिक हुसैन परदेसी करेंगे। स्वागत समिति में उजैर हमजापुरी, डॉ. महफूज आलम, कैसर आलम अशरफी, अधिवक्ता सुरैया, एजाज़ अनवर, नदीम खान, एहसान ताबिश और एहसान दानिश शामिल हैं। आयोजन के सम्मानित अतिथियों में सैयद अबरार अहमद अशरफी (खड़गपुर), एके अल्वी (सासाराम), डॉ. अरशद असलम (रांची विवि), जफर उल्लाह सादिक (हजारीबाग), शाहनवाज अहमद खान (पूर्व श्रम आयुक्त), डॉ. रिहान गनी (संपादक अवामी न्यूज, पटना), हाजी मुख्तार अहमद (सदर, अंजुमन इस्लामिया), संजय मिश्रा (संपादक प्रभात खबर, जमशेदपुर), कथाकार पंकज मित्र (रांची आकाशवाणी), सुलतान शम्सी (मधुबनी) और वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद अकबर (पटना) शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.