Wednesday, September 27, 2023

Latest Posts

आरक्षण से 50 प्रतिशत की सीमा हटे : राहुल गांधी

**EDS: IMAGE VIA @INCIndia** Bidar: Congress leader Rahul Gandhi being felicitated during a public rally, in Bhalki town of Bidar district, Monday, April 17, 2023. (PTI Photo)(PTI04_17_2023_000169B)

भाल्की : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने को लेकर अपना रुख सोमवार को फिर दोहराया और कहा कि 2011 की जनगणना के जातिगत आंकड़ों को सार्वजनिंक किया जाए ताकि अन्य पिछड़े वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जा सके। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘नरेंद्र मोदी जी ने ओबीसी से वोट लिया, लेकिन उनके लिए क्या किया, कुछ नहीं। केंद्र सरकार में सिर्फ 7 फीसदी सचिव दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्ग के हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, जनगणना के जातिगत आंकड़े जारी करिये और 50 प्रतिशत की सीमा को हटाइए, दलित और आदिवासी की जितनी आबादी है, उनको उतना आरक्षण दीजिए। अगर आप नहीं कर सकते तो हट जाइए, हम करते हैं।’कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में नफरत एवं हिंसा फैला रहे हैं तथा लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को 150 सीटें जिताएं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी जी ने 15 लाख रुपये का वादा किया था, 15 लाख रुपए आए क्या? इसलिए हमें भाजपा की तरह झूठे वादे नहीं करने चाहिए। कांग्रेस जो भी वादा करेगी, उन्हें सरकार बनते ही जल्द से जल्द पूरा करेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.