: तेजस्वी यादव की लाडली अब कात्यायनी कहलायेगी। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा है। यह जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। तेजस्वी ने लिखा है कि प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। बच्ची के दादा लालू प्रसाद यादव ने बेटी का नाम कात्यायनी रखा है। तेजस्वी यादव के इस पोस्ट को दस हजार लोगों ने लाइक किया है वहीं डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट कर बधाई दी है। इसी तरह 141 लोगों ने तेजस्वी यादव का यह पोस्ट शेयर किया है।