Tuesday, October 3, 2023

Latest Posts

नीतीश कुमार के लिये कड़ी चुनौती है नवीन पटनायक को विपक्षी एकता की मुहिम से जोड़ना

पटना : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में भिड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। नीतीश कुमार अब 11 मई को मुंबई जाएंगे। उनकी योजना गुरुवार को मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद इस माह के तीसरे सप्ताह में पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की भी योजना है। नीतीश कुमार शरद पवार और उद्धव ठाकरे को बिहार में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित भी कर सकते हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर कर रहे हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बंगाल गए थे तो वहां ममता बनर्जी ने उनसे पटना में विपक्षी एकता को लेकर एक बैठक करने को कहा था। यहां बता दें कि बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक ने 2024 के लिए अपनी पार्टी का स्टैंड अभी क्लियर नहीं किया है। उनकी पार्टी अभी किसी गठबंधन में नहीं है। इसके बाद नीतीश कुमार पटनायक को अपने पाले में लाने की जुगत में हैं। दरअसल, नीतीश कुमार ने पाला बदलकर महागठबंधन में जाने के बाद से ही विपक्षी एकता की कवायद शुरू कर दी थी। बिहार में नई सरकार बनने के बाद उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वाम दलों के नेताओं से मिल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.