Wednesday, September 20, 2023

Latest Posts

धनबाद में खदान धंसने से तीन लोगों की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

Dhanbad: Rescue operation underway after an illegally operated mine collapsed in Jharkhand’s Bhowra colliery area, near Dhanbad, Friday, June 9, 2023. At least three people were killed and many are feared trapped, according to officials. (PTI Photo)(PTI06_09_2023_000125B)

धनबाद : झारखंड के भौरा कोलियरी क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान एक खदान के धंसने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना यहां से करीब 21 किलोमीटर दूर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के भौरा कोलियरी क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 बजे हुई। धनबाद के सिंदरी इलाके के डीएसपी अभिषेक कुमार ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों और खदान में फंसे लोगों की वास्तविक संख्या का अनुमान तभी लग पायेगा, जब बचावकर्मी पीड़ितों का पता लगा लेंगे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे, जब खदान धंसने की घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’ भौरा थाने के निरीक्षक बिनोद उरांव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.