CM रेखा गुप्ता का AAP पर वार — “छठ पूजा के लिए कृत्रिम घाटों पर भटकते थे पूर्वांचलवासी”

12

छठ पर्व पर सियासत गर्माई —

CM रेखा गुप्ता ने AAP सरकार पर कसा तंज

नई दिल्ली। छठ पूजा को लेकर दिल्ली में सियासी जंग छिड़ गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पिछली सरकार के कार्यकाल में पूर्वांचल के श्रद्धालु कृत्रिम घाटों पर भटकते थे, साफ-सफाई और सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं होते थे। लेकिन हमारी सरकार ने हर वार्ड में छठ पूजा के लिए स्वच्छ, रोशनीयुक्त और सुरक्षित घाट बनाए हैं।”

CM गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने इस वर्ष दिल्ली में 250 से अधिक घाटों का पुनर्विकास कराया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

मुख्यमंत्री ने AAP पर तंज कसते हुए कहा कि “पिछली सरकार घोषणाओं तक सीमित रही, लेकिन हमने धरातल पर काम करके दिखाया है। अब कोई पूर्वांचलवासी अपनी आस्था के पर्व को मनाने के लिए भटकने को मजबूर नहीं है।”

उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे छठ पूजा को एकता और स्वच्छता के संदेश के साथ मनाएं।

📍मुख्य बिंदु:

  • CM रेखा गुप्ता का AAP पर हमला

  • कहा: “पिछली सरकार में श्रद्धालु कृत्रिम घाटों पर भटकते थे”

  • अब दिल्ली के हर वार्ड में स्वच्छ घाट बनाए गए

  • छठ पर्व को बताया पर्यावरण और आस्था का प्रतीक

 #RekhaGupta #ChhathPuja2025 #DelhiPolitics #AAP #PurvanchalSamaj #CleanGhats #DelhiNews #CMRekhaGupta #ChhathFestival #PoliticalAttack

Loading