युवा नशे से दूर रहकर बेहतरीन समाज निर्माण में सहयोगी बने: एसपी कुलदीप सिंह

32
drug awareness
drug awareness

स्कूल में आयोजित हुआ नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के एसएमआर इंटरनेशनल स्कूल में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसपी जींद कुलदीप सिंह ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि डीएसपी गौरव शर्मा उपस्थित रहे। स्कूल के चेयरमैन रामेश्वर दास गुप्ता ने अतिथियों का बुके देकर अभिनंदन किया। वहीं स्कूली बच्चों ने नशा विरोधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।

अपने संबोधन में एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि नशा एक ऐसी लत है जो व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और आर्थिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित करता है। इससे न केवल व्यक्ति का भविष्य बुरी तरह प्रभावित होता है बल्कि उसका परिवार भी दुख और अस्थिरता से घिर जाता है। नशा आज अपराधवृति, घरेलू हिंसा, दुर्घटनाओं और सामाजिक विघटन का कारण बन रहा है, जोकि चिंतनीय हैं।

नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं व छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि वे नशे के खिलाफ मुहिम में अपना बढ़चढ़कर योगदान दें ताकि नशे को समूल रूप से नष्ट किया जा सके। युवा नशे से दूर रहकर बेहतरीन समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के चेयरमैन रामेश्वर दास गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल गर्ग व प्राचार्य विजय गौड़ मौजूद रहे।

Loading