रांची । लखनऊ के कुंवर ग्लोबल स्कूल में रविवार को देश के 30 दिग्गज शिक्षाविद शिक्षा के विविध पहलुओं पर अपनी बात रखेंगे। इस कार्यक्रम में रांची से आरकेडीएक्स टॉक्स के संस्थापक डॉ आरके दास, आरयू के पीजी हिन्दी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जंगबहादुर पांडेय, डॉ नाजिया अब्बास आबिदी तथा न्यूजवाणी डॉट कॉम के चीफ एडिटर दयानंद राय हिस्सा लेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाल ग्रुप के एमडी राजेश सिंह हैं। वहीं, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कुंवर ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर सुनीता सिंह हैं। कार्यक्रम के संयोजक कुंवर ग्लोबल स्कूल के संयोजक डॉ धीरज मेहरोत्रा हैं। कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होकर दिन के एक बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में बंगलुरू के धर्मेंद्र कुमार, कैडिला फार्मास्यूटिकल के वर्टिकल हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रमोद कुमार राजपूत, कमलेश पुखराल, प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, राज स्मृति, रजनी शुक्ला, रीतिका भंडारी, रिद्धिमा खरियाल, सुनील मिंज, संतोष बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल शुभ्रा ठाकुर, तन्मय पंजा, विकास पॉल, योगिता मेहरोत्रा, विवेक श्रीवास्तव तथा कई अन्य शिक्षाविद हिस्सा ले रहे हैं।