नई दिल्ली. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आज दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल में रुके हुए थे. वह होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक सीने में दर्द होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि 58 साल के राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन हैं. श्रीवास्तव भाजपा नेता हैं और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं. वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थामा था. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में भी रहे हैं.