मुंबई। बोनी कपूर और श्रीदेवी की बिटिया जान्हवी कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अपने हाथ में बल्ला थाम हुए मैदान में है।
अपकमिंग मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही से जुड़ी हुई है तस्वीर
ये तस्वीर उनकी अपकमिंग मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही से जुड़ी हुई है। एक्ट्रेस मैदान पर प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। जान्हवी के इस पोस्ट पर यूजर्स अजब-गजब तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने तो विराट से भी सॉरी बोला। आइये जानते हैं क्यों!जान्हवी कपूर ने धड़क (2018) मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं जैसे- गुंजन सक्सेना घोस्ट डायरीज रूही गुड लक जैरी और मिली। चुनिंदा फिल्मों में काम करके ही जान्हवी ने ऑडियंस का दिल जीता है।
अब उनके काम में पहले से ज्यादा निखार भी आ गया है। अब वो स्पोर्ट्स मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही की तैयारियों में जुट गई हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव भी है। दोनों पहले रूही में साथ काम कर चुके हैं।मिस्टर एंड मिसेज माही मूवी से जान्हवी कपूर ने अपनी नई फोटो शेयर की है। उन्होंने हाथ में ग्लव्स पहनकर बल्ला थामा है। कंधे पर ढेर बैंडेज लगा हुआ है। शायद उनके हाथों में दर्द हो रहा है लेकिन वो पूरी तल्लीनता से अपने काम में जुटी हुई हैं।
इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने बल्ले और गेंद के साथ #मारंड मिस्ट्रेस माही लिखा है।जान्हवी की ये फोटो देखने के बाद यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक फैन ने जान्हवी की तारीफ करते हुए लिखा सॉरी विराट जान्हवी मेरी फेवरेट क्रिकेटर है। एक और फैन ने कॉमेंट किया अब तक की बेस्ट क्रिकेटर। इस मूवी के अलावा जान्हवी कपूर के पास बवाल मूवी भी है।