नूंह से तीन संदिग्धों में दो गिरफ्तार
दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे NCR में सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है। इसी क्रम में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में बम होने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। ट्रेन की पूरी तरह तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों का कहना है कि कॉल फर्जी भी हो सकती है, लेकिन हालिया हमले के मद्देनज़र किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जा रहा।
इसी बीच, जांच एजेंसियों ने नूंह में छापा मारकर दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आतंकियों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का आरोप है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि यह नेटवर्क दिल्ली धमाके में शामिल मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। जांच टीमें उनके डिजिटल लेन-देन, विदेशी संपर्क और हाल की गतिविधियों की गहन पड़ताल कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दोनों संदिग्धों के कई बैंक खातों के माध्यम से असामान्य लेन-देन मिले हैं। जांच अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि नूंह में सक्रिय संगठनों और व्यक्तियों की इसमें कितनी भागीदारी है। एजेंसियों का मानना है कि यह मॉड्यूल दिल्ली–NCR में पिछले कुछ महीनों से सक्रिय था और इन्हें स्थानीय स्तर पर मदद मिल रही थी।
इधर, जम्मू-कश्मीर में रोहतक की एक महिला डॉक्टर से भी पूछताछ की गई है। जांच टीमों को शक है कि संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का एक सदस्य वहां इलाज करवाने गया था और उसकी मुलाकात डॉक्टर से हुई हो सकती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डॉक्टर का किसी भी साजिश में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई रोल है या नहीं। जांच एजेंसियों ने कहा है कि पूछताछ नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।
![]()













