कुबेर’ की पुष्कर में लगी ₹21 करोड़ कीमत — प्रदेश का सबसे महंगा मुर्रा नस्ल का झोटा बना आकर्षण का केंद्र

37
Fatehabad Murrah breed
Fatehabad Murrah breed

पुष्कर मेले में छाया फतेहाबाद का ‘कुबेर’

पुष्कर (राजस्थान): इस साल के पुष्कर पशु मेले में हरियाणा के फतेहाबाद से आया मुर्रा नस्ल का झोटा ‘कुबेर’ सबका दिल जीत रहा है। इस झोटे की कीमत ₹21 करोड़ रुपये तक लग चुकी है, जिससे यह प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत का सबसे महंगा झोटा बन गया है।

कुबेर का नाम उसके मालिक ने उसकी खूबियों और ताकत के चलते रखा है। करीब 6 फीट ऊंचा और 1600 किलो वजनी यह झोटा देखने में बेहद आकर्षक है। मेले में जहां देशभर से लोग पशु खरीदने पहुंचे हैं, वहीं विदेशी पर्यटक भी कुबेर के साथ सेल्फी लेने को उत्सुक नजर आ रहे हैं।

झोटे के मालिक बलराम सिंह, निवासी फतेहाबाद, ने बताया कि उन्होंने कुबेर को विशेष नस्ल सुधार तकनीक और पौष्टिक आहार से तैयार किया है। बलराम ने कहा, “कुबेर हमारे परिवार का सदस्य है, इसे बेचना हमारे लिए आसान नहीं। फिर भी इसकी कीमत 21 करोड़ तक लग चुकी है।”

मुर्रा नस्ल को भारत में दूध उत्पादन और शारीरिक मजबूती के लिए जाना जाता है। कुबेर की कीमत का आंकड़ा सुनकर व्यापारी ही नहीं, स्थानीय लोग भी हैरान हैं। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी इसकी कद-काठी और नस्लीय गुणों की सराहना की है।

कुबेर के स्टॉल पर दिनभर भीड़ लगी रहती है। विदेशी मेहमान इसे “Indian Black Giant” कहकर संबोधित कर रहे हैं। पुष्कर मेले में यह झोटा अब तक का सबसे चर्चित आकर्षण बन चुका है।

Loading