रांची : भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 9 अप्रैल को सेवा विमान के जरिये नई दिल्ली से रांची पहुंचेंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी। डॉ वर्मा ने बताया कि श्री वाजपेयी बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे प्रदेश के नेताओं से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी का यह दौरा झारखंड सरकार के खिलाफ 11अप्रैल को आयोजित प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय घेराव को लेकर है। अपने झारखंड प्रवास में श्री वाजपेयी तीन दिनों तक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।