रांची : झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की बैठक शुक्रवार को वीसी त्रिवेणी नाथ साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कुलसचिव ने झारखंड में विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य और स्थापना के बाद हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में 12 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। चर्चा के बाद सभी प्रस्तावों पर कार्यकारी परिषद ने अपनी सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान रांची विश्वविद्यालय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति ने झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय में संचालित किए जा रहे पाठयक्रमों के सिलेबस और कोर्स डेवलपमेंट मैटेरियल तथा स्कूल ऑफ स्टडीज के लिए इंफ्रासट्रक्चर अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त हो गयी।