रांची : झारखंड सरकार सबको बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड की जनता के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला। गंभीर रूप से बीमार लोगों को ससमय बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है। शुक्रवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस सेवा का उपयोग सिर्फ जो पैसे दे सकते वही कर पाएंगे ऐसा नहीं है, इसमें आवश्यकतानुसार, जो पैसे नहीं भी दे सकता है, उसे भी एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मंशा सरकार की है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितनी चुनौती हम देख रहे हैं उन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए, समस्याओं का निराकरण कैसे हो, इस पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। आज रिम्स में अत्याधुनिक मशीनों को स्थापित कर लोगों को राज्य में ही सुविधा प्रदान की जा रही है। विभिन्न स्तर पर स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाया जा रहा है। राज्य में एम्बुलेंस और चिकित्सा सेवा तंत्र और सशक्त हो, यह हमारी कोशिश है।