रांची : झारखंड पुलिस को बुधवार को एकऔर कामयाबी मिली है। पुलिस ने रनिया में जमीन के अंदर से दिनेश गोप की जिप्सी बरामद की है। जिप्सी को आठ-नौ साल पहले गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल के सामने जंगल क्षेत्र में जमीन के अंदर गढ्ढा खोदकर छिपाया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिप्सी को जमीन के अंदर से खोदकर निकाला है। इसी जिप्सी में दिनेश गोप अपने हथियारबंद दस्ते के साथ घूमता था। इसे दिनेश गोप ने लातेहार से मंगवाया था। गौरतलब है कि पीएलएफआई के गड़े-छुपे हथियार और अन्य सामान बरामद कर रही है। पुलिस ने जिप्सी को जेसीबी से गढ्ढा खुदवाकर निकलवाया है। इस बाबत खूंटी के एसपी अमन कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्कूल के समीप छुपा कर रखे गये जिप्सी को बरामद कर लिया है। इसे बाहर निकालने के लिए झारखंड जगुआर और बम निरोधक दस्ते का सहयोग लिया गया। वाहन की जांच के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के इस अभियान में तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जेजे प्रभारी अनिल कच्छप, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार तथा जिला बल के जवान शामिल थे।