नई दिल्ली : मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणियों को लेकर मानहानि मामले में सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता गंवा चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुटियंस दिल्ली में 12, तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला शनिवार को खाली कर दिया। फिलहाल वह अपनी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर रहने गए हैं। राहुल ने कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है, मैं सच के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। यह घर मुझे हिंदुस्तान की जनता ने दिया था, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। राहुल इस बंगले में करीब दो दशक से रह रहे थे। यह उन्हें वायनाड सांसद के तौर पर आवंटित था। राहुल ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चाबियां सौंपीं। इस मौके पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।