नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया।जैक सुलिवन ने पीएम मोदी को द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति बाइडन के साथ आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उपयोगी यात्रा और आकर्षक बातचीत के लिए उत्सुक हैं।जैक सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत में जो हो रहा है उससे रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और उच्च तकनीक व्यापार में बाधाओं को मौलिक रूप से दूर करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।