नयी दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने समान नागरिक संहिता पर सार्वजनिक विचार विमर्श शुरू करने के विधि आयोग के कदम का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसका विरोध ऐसे लोग कर रहे हैं जो महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ हैं। विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि यह देश में समानता और एकरूपता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और सरकार को देशभर में समान नागरिक संहिता जल्द लानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र को साधुवाद जिसके विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता पर लोगों की राय मांगी है। हम उम्मीद करते हैं कि समान नागरिक संहिता लायी जायेगी और जल्द लागू की जाएगी।’ बंसल ने दावा किया कि समान नागरिक संहिता लागू होने से देश में समानता आयेगी।