राहुल मुद्दे पर वाजपेयी की पंक्ति सुना प्रशांत किशोर ने कसा भाजपा पर तंज

Desk Editor
Desk Editor 2 Min Read

पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा पर अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्ति सुनाकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता’ याद करना चाहिए और बड़ा दिल दिखाना चाहिए। वहीं उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि वे किस लड़ाई में हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हुए मुझे ये लगता है कि दो  साल की सजा अधिक है। राजनीति में इस तरह के बयान और टिप्पणी लोग एक दूसरे के खिलाफ देते रहते हैं। बिहार में जनसुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने शनिवार को छपरा में कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को पता ही नहीं है कि वे किस लड़ाई में हैं। सिर्फ दिल्ली में संसद तक मार्च करने और ट्वीट करने भर से ये लड़ाई आप नहीं लड़ सकते। ये लड़ाई अगर आपको लड़नी है तो आपको जमीन पर, गांवों में, सड़कों पर उतरना पड़ेगा। कल मैं 20 किमी पैदल चला हूं, मुझे कांग्रेस का एक कार्यकर्ता नहीं मिला जो राहुल गांधी की सदस्यता पर गांवों में लोगों को बता रहा हो कि ये गलत हुआ है। जबतक विपक्षी दलों की लड़ाई चुनावी नतीजों में नहीं दिखेगी, तब तक कोई आपको गंभीरता से नहीं लेगा।

Share This Article
Leave a comment