एचएसईबी वर्कर्स यूनियन समिति की बैठक संपन्न

37
बैठक में मौजूद कर्मचारी।
बैठक में मौजूद कर्मचारी।
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : एचएसईबी वर्कर्स यूनियन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रधान इकबाल चंदाना ने की। बैठक में महासचिव यशपाल देशवाल, वरिष्ठ उपप्रधान अशोक शर्मा, मुख्य संगठनकर्ता विनोद शर्मा, वित्त सचिव अनिल पहल, प्रेस सचिव श्याम लाल खोड़, ऑडिटर मनोज सैनी, उप महासचिव सतेंद्र सहारण एवं विजय हुड्डा सहित वार्ता समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
समिति सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में संगठन को सुदृढ़ एवं सक्रिय बनाने, कर्मचारियों की लंबित माँगों के समाधान हेतु आगामी रणनीति तय करने, विभागीय स्तर पर हो रही अनियमितताओं को समाप्त करने तथा कर्मचारियों के हित में ठोस कदम उठाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान संगठन के सदस्यता अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाने, यूनिट स्तर पर बैठकों को नियमित करने तथा फील्ड स्तर पर कर्मचारियों से निरंतर संवाद बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। महासचिव यशपाल देशवाल ने कहा कि यूनियन सदैव कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी यह संघर्ष पूरी निष्ठा के साथ जारी रहेगा। इसी मौके पर केंद्रीय परिषद एवं सर्किल सदस्यों के द्वारा यूनियन लेटर पैड का भी विमोचन किया गया तथा सर्किल सदस्यों के द्वारा कर्मचारियों का मांग पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर जींद सर्कल सचिव अनिल पूनिया, यूनिट प्रधान सीताराम पांचाल, राजवीर ढिल्लों, हरिओम, धर्मवीर, कर्मबीर कापड़ों, कृष्ण नैन, वीरेंद्र गोयत, राजा शामदो, बलवान ढिल्लों, दरवेश, विशाल रेड्, विकाश खटकड, अजय, अनिल कुमार, अजमेर मौजूद रहे।

Loading