नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों तरह के 5800 पद खाली हैं। केंद्र ने बताया है कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के 12099, नवोदय में 3271, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 6180, आइआइटी में 4425, एनआइटी में 2089 और आइआइएम में 1050 पद खाली हैं।