नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बुधवार को 134 सीटें जीतकर इस प्रतिष्ठित नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में भाजपा ने 104 सीटें हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीटें आईं। आप ने बुधवार को एमसीडी चुनाव में मिली जीत को जनता की जीत और बड़ी जिम्मेदारी बताया जबकि भाजपा ने 100 से ज्यादा वार्ड में जीत दिलाने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया।दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के अपेक्षा से अधिक करीबी मुकाबले में आप ने 134 सीटें जीतकर भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर विराम लगा दिया। 250 वार्ड वाले नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 126 है।