नयी दिल्ली : रेल मंत्रालय के संचार उपक्रम रेलटेल ने देशभर के 6,100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर लगी अपनी वाई-फाई परियोजना को बाजार पर चढ़ाने (मौद्रीकरण) के लिए एक प्रौद्योगिकी फर्म के साथ करार किया है। रेलटेल ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने मुंबई स्थित कंपनी थ्रीआई इन्फोटेक लिमिटेड की अगुवाई वाले एक गठजोड़ के साथ यह समझौता किया है। वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी थ्रीआई इन्फोटेक के साथ यह करार पांच साल का है।