नयी दिल्ली : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रशासन ने खरीद और भंडार प्रबंधन कामकाज में फैकल्टी की भूमिका बढ़ाने का फैसला किया है जिसका मकसद पारदर्शिता बढ़ाना और मौजूदा खरीद संबंधी प्राधिकारियों पर बोझ कम करना है। शनिवार को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, फैकल्टी को भंडार और खरीद कामकाज से जोड़कर उनकी भूमिका बढ़ायी जाएगी।