मुंबई । टाटा समूह की एयर इंडिया अपने बोइंग 777 विमानों के लिये दूसरे देश में काम कर रहे पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। बेड़े के साथ अंतररराष्ट्रीय परिचालन के विस्तार की योजना के बीच एयरलाइन इस समय पायलटों की कमी से जूझ रही है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया अपने बड़े आकार के 777 विमानों के लिये करीब 100 पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। कंपनी ने विदेशों में काम करने वाले विमान चालक उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न एजेंसियों से संपर्क किया है। गौरतलब है कि एयर इंडिया अपनी बेहतर विमान सेवा के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है।