नई दिल्ली : भाजपा नेता अजय राय बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित डाटा प्रबंधन और उपयोग विषय पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष तथा अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सह राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने अपने विचार रखे। इस कार्यशाला में अभियान के निमित्त प्रदेश भाजपा की प्रांतीय टोली के संयोजक डॉक्टर जीतू चरण राम, सूरज चौरसिया, विवेक विकास और अमित कुमार साहू ने हिस्सा लिया।