नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में काउंटरों पर यूपीआई और कार्ड से भुगतान के अलावा स्मार्ट कार्ड शुरू किये जाने के साथ ही एक अप्रैल, 2023 से सभी भुगतान डिजिटल हो जायेंगे। इस बाबत एम्स ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एम्स, नयी दिल्ली ने सभी काउंटरों पर यूपीआई और कार्ड भुगतान के अलावा स्मार्टकार्ड शुरू किया है। एम्स में सभी भुगतान एक अप्रैल, 2023 से पूरी तरह डिजिटल हो जाएंगे। गौरतलब है कि यह व्यवस्था लागू होने से यहां इलाज कराने के लिए आनेवाले मरीजों को सहूलियत मिलेगी।