नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और यूपी के दौरे पर रहेंगे। वे अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर स्थित होलांगी में डोनी पोलो एयरपोर्ट का इनॉगरेशन करेंगे।डोनी पोलो एयरपोर्ट राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है।इसके साथ ही वे कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे। इसकी क्षमता 600 मेगावाट है।इसके बाद पीएम वाराणसी के लिए रवाना होंगे और यहां वे काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे।गौरतलब है कि डोनी पोलो एयरपोर्ट 690 एकड़ में फैला है।इसके निर्माण में 640 करोड़ रुपये की लागत आयी है।इसका रनवे 2300 मीटर लंबा है और यह हर मौसम में ऑपरेट हो सकता है।