नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक अध्यादेश से सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला पलट दिया और दिल्लीवासियों के अधिकार छीन लिए। उन्होंने कहा कि श्री राव से उनकी देशभर में बढ़ रही भाजपा की तानाशाही पर बात हुई। श्री राव ने केजरीवाल को भरोसा दिया कि संसद में जब मोदी सरकार ये काला अध्यादेश पेश करेगी तब भारत राष्ट्र समिति दिल्ली की जनता के साथ खड़ी होगी। केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए मैं दिल्ली की जनता की ओर से के. चंद्रशेखर राव का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।